महारानी कॉलेज में मचा हड़कंप
जयपुर। गुरुवार को महारानी कॉलेज में छात्रसंघ उद्घाटन समारोह के दौरान विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। गुस्से में छात्राओं ने कॉलेज की प्रिन्सिपल अल्पना कटेजा, अतिथि रुक्मिणी कुमारी व अन्य लोगों पर स्याही फेंक दी। अतिथि ने कहा कि गरीब की बेटी का अध्यक्ष होना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। इसी कारण यह घटना हुई है।
सामने आया राजनीति और जातिवाद
इस घटना के बाद राजाराम मील ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह सब कॉलेज की प्रिन्सिपल अल्पना कटेजा ने कराया है। पहली बार गरीब जाट किसान की बेटी रितु बराला का अध्यक्ष होना कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। इन्हे सिर्फ ABVP के सवर्ण जाति के ही अध्यक्ष चाहिए।
बाहर की थी उपद्रवी छात्राएं
जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि उपद्रवी छात्राएं कॉलेज की नहीं थी। प्रिन्सिपल अल्पना कटेजा को पता था कि लड़कियां स्याही फेंकेगी। वह तुरन्त पीछे हट गई। इसके अलावा मील ने कहा इन्होंने यहां राजनीति की है। यदि प्रिंसिपल चाहती तो उन उपद्रवी छात्राओं को पहले ही बाहर निकलवा सकती थी, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्योकि उनको तो सिर्फ झगड़ा करवाना था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें