बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

20 दिनों में भारत के 5 प्लेन क्रेश

मिग लड़ाकू विमान क्रेश, दोनों पायलट की मौत
जम्मू कश्मीर में बुधवार को एक विमान क्रेश हो गया, जिसमें दोनों पायलट की मौत हो गई। हादसा बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में हुआ। श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरने वाला मिग लड़ाकू विमान एक खेत में जाकर गिरा और इसमें जबरदस्त आग लग गई। विमान पेट्रोलिंग पर था। फिलहाल हादसे का कारण पता नहीं चला है। मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गया है। 

उल्लेखनीय है कि 20 दिनों में भारत के 5 प्लेन क्रेश हुए हैं। हाल ही बेंगलुरु में एरो शो के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकरा गए थे, जिसमें एक पायलट की जान चली गई थी। मंगलवार को एअर स्ट्राइक के बाद से देश के कई इलाकों में हाई अलर्ट है। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें विमान के मलबे के साथ आग दिख रही है और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां मौजूद हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें