केन्द्र सरकार के इस कार्यकाल में ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के अन्तिम प्रसारण का आयोजन आज पूरे प्रदेश में हुआ। ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे लाखों परिवारों को नया जीवन मिला है।
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के साथ-साथ पूरे प्रदेशभर में आज मन की बात कार्यक्रम सुना गया। ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश सह-प्रमुख कपिल सिसोदिया, पूर्व अध्यक्ष राजस्थान महिला आयोग सुमन शर्मा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इलाज में होने वाले भारी खर्च से गरीबों को राहत देने के लक्ष्य से शुरू की गई ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ की रविवार को प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे लाखों परिवारों को नया जीवन मिला है। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वह अपनी यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों से लगातार मिल रहे हैं।
इन मुलाकातों में उन्हें पता चलता है कि कैसे इस योजना ने लाखों गरीबों के जीवन को वापस पटरी पर लाने में मदद की है। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि लाभार्थियों से बातचीत में पता चला कि एक अकेली मां ने कैसे योजना का लाभ उठाकर अपने छोटे बच्चे का इलाज कराया।
वहीं एक दुर्घटना के शिकार हुए व्यक्ति को योजना का लाभ मिला और वह स्वस्थ होकर फिर से अपना कामकाज करने लगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पिछले पाँच महीनों में लगभग बारह लाख ग़रीब परिवार इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की ‘‘आप यदि किसी भी ऐसे ग़रीब व्यक्ति को जानते है जो पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहा हो, तो उसे इस योजना के बारे में अवश्य बताइये।
यह योजना हर ऐसे ग़रीब व्यक्ति के लिए ही है। अपने संबोधन में उन्होंने सोमवार, चार मार्च को आ रहे महाशिवरात्रि पर्व का जिक्र करते हुए सभी को भगवान शिव के इस महापर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपनी काशी यात्रा के दौरान मिले एक मिमिक्री कलाकर की भी तारीफ की।
इस अवसर पर जयपुर के मालवीय नगर स्थित जवाहर नगर मण्डल में ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम सुना गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, विद्याधर नगर स्थित भवानी निकेतन मण्डल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, विधायक नरपत सिंह राजवी, जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, मन की बात के प्रदेश सह-प्रमुख नरेश योगी, जिला संयोजक सोहन शर्मा, जोधपुर में मन की बात के प्रदेश प्रभारी जगदीश देवासी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
केन्द्र सरकार के इस कार्यकाल में ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के अन्तिम प्रसारण का आयोजन आज पूरे प्रदेश में हुआ।
‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम आज प्रदेश के 7 लोकसभा क्षेत्रों एवं 4 विधानसभा क्षेत्रों में सुना गया। जिनमें से सवाईमाधोपुर, उदयपुर, सिवाना एवं चूरू विधानसभा क्षेत्रों में एवं बीकानेर, चितौड़गढ़, जालौर, सिरोही, जोधपुर, कोटा, चूरू व भीलवाड़ा में ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को सुना गया। इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्रों में 2000 कार्यकर्ता एवं लोकसभा क्षेत्रा में 5000 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के इस कार्यकाल के अन्तिम ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को प्रदेशभर के 1032 मण्डलों एवं 51 हजार बूथों पर सुना गया।
‘‘मन की बात’’ के 53वें प्रसारण को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए देश को भरोसा दिलाया कि आतंकवाद को जड़ से नष्ट करने के लिए वह और उनकी सरकार कृत संकल्पित है। मोदी जी ने शहीदों के गौरव का वर्णन करते हुए ‘‘नेशनल वार मेमोरियल स्मारक’’ को शहीदों के नाम सच्ची श्रद्धांजलि बताया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें