जयपुर । 46 वी राजस्थान रोज प्रदर्शनी आज यहां गांधीनगर क्लब में आयोजित की गई।प्रदर्शनी में 350 से अधिक गुलाब की किस्मों के गुलाब प्रदर्शित किए गए l इनमें विशेष तौर से जो गुलाब देखने को बहुत कम मिलते हैं उनमें काला हरा और दाने वाला नीला गुलाब प्रदर्शित किया गया जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में बच्चों के लिए मनोरंजन के झूले सांस्कृतिक कार्यक्रम मिकी माउस आदि लगाए गए जिनमें बच्चों ने बहुत आनंद उठाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव श्री डी बी गुप्ता ने आज यहां प्रदर्शनी में प्रिंसेस ऑफ द शो का पुरस्कार श्री अर्जुन लाल किंग एंड क्वीन ऑफ द शो के लिए नीलकमल नर्सरी को प्रदान किया।
कट फ्लॉवर्स के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण को ट्रॉफी प्रदान की गई। स्पॉट पेंटिंग में कई केटेगरी में काव्या अग्रवाल अशोक बंसल यश राठौड़ को प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार के रूप में युगल शर्मा पूजा शर्मा संदीप राजपाल और किन्नर बानो तथा तृतीय पुरस्कार आदित्य शर्मा मिशन और खुशी शर्मा को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार पूर्व आई एस आई सी श्रीवास्तव ,रोज सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष राम मोहन ,महासचिव अनिल भार्गव सहित गुलाब प्रेमी भारी संख्या में उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें