शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

11 फरवरी से किया जाएगा जयपुर महाखेल 2019 का आयोजन

जयपुर । जयपुर ग्रामीण के युवाओं के लिए जयपुर महाखेल 2019 का आयोजन 11 फरवरी से किया जाएगा। इस महाखेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर और रस्साकशी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी ।

कर्नल राठौड़ ने कहा कि जयपुर ग्रामीण के सभी युवक- युवतियों के लिए दौड़ व रस्साकशी की प्रतियोगिताओं का आयोजन 11 फरवरी को पंचायत स्तर से शुरू किया जाएगा तथा 16 से 18 फरवरी तक विधानसभा स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा, इसके बाद लोकसभा स्तर पर फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन 24 फरवरी को किया जाएगा। कर्नल राठौड़ ने कहा कि जयपुर ग्रामीण में जयपुर महाखेल के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पहले किया जा चुका है। 

कर्नल राठौड़ ने कहा कि जयपुर महाखेल 2019 प्रतियोगिता में 7.50 लाख रुपए की राशि विजेताओं को दी जाएगी, इसमें 100 मीटर में युवको को मोटरसाइकिल तथा 100 मीटर दौड़ में युवतियों को स्कूटी दी जाएगी, इसी प्रकार 1500 मीटर और 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में भी युवक-युवतियों को स्कूटी व मोटरसाइकिल प्रदान की जाएगी, इस प्रकार रस्साकशी में मोबाइल व अन्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
राठौड़ ने कहा कि जयपुर ग्रामीण में प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवा खेलों के प्रति जागरूक हुए हैं और यह प्रतियोगिता भी खेलो इंडिया से प्रेरित है। कर्नल राठौड़ ने कहा कि जयपुर ग्रामीण में 24 खेल मैदानों में 10000 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, इसमें खेलों के साथ - साथ सेना भर्ती का आयोजन भी किया गया है, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करके युवा सेना और पुलिस भर्ती में शामिल हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें