जयपुर। सांसद रामचरण बोहरा गुमान एच पी गैस एजेंसी से लोगो की समस्या का समाधान होगा। उज्ज्वला गैस योजना से माताओ की समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजना दी। देश में 7 करोड़ 20 लाख महिलाओ को गैस का चूल्हा मिल चुका है। योजनाओ के साथ साथ उनको धरातल पर उतारने का काम किया। प्रधानमंत्री मोदी की आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट अभी तक कागेस सरकार ने अभी तक लिस्ट नही भेजी। वही किसान सम्मान योजना का भी लाभ दिया। स्किल डेवलपमेंट के 57 सेंटर चल रहे हैं। अब तक 25 हजार लोगो को लाभ मिला हैं। केंद सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर ज्यादा से ज्यादा लाभ ले। 4 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से लाभ मिला है।
सांसद जसकोर मीणा ने कहा कि इस इलाके से मुझे बहुत ही सहयोग दिया। कांग्रेस को 50 बूथों से ही सफलता मिल है आने वाले दिनों में ये विधानसभा भी कागेस मुक्त हो जाएगी। देश का शनिध्य युग पुरुष के हाथों में है। ये भारत को विश्व गुरु के रूप में आगे आएगा। सवाई माधोपुर की संसद के समय 1467 गावो में से 1450 गावो में पहुची थी। जीवन का एक एक पल आपके बीच मे गुजरेगा। बूथ जीता तो देश जीता। लोकसभा की कुर्सी मेरे कर्तव्य के लिए है बैठने के लिए नही। पानी की समस्या को नि संदेह पूरा करेंगे। आपने कर्तव्य पथ मेआगे बड़ती रहती हूं। मेरे बीच मेंकोई विचौलियों का कामनहीं हैं। मेरे सीधा कार्यकर्ता ओ से सम्पर्क में रहती हूं।
सांसद जसकोर मीणा ने कहा कि इस इलाके से मुझे बहुत ही सहयोग दिया। कांग्रेस को 50 बूथों से ही सफलता मिल है आने वाले दिनों में ये विधानसभा भी कागेस मुक्त हो जाएगी। देश का शनिध्य युग पुरुष के हाथों में है। ये भारत को विश्व गुरु के रूप में आगे आएगा। सवाई माधोपुर की संसद के समय 1467 गावो में से 1450 गावो में पहुची थी। जीवन का एक एक पल आपके बीच मे गुजरेगा। बूथ जीता तो देश जीता। लोकसभा की कुर्सी मेरे कर्तव्य के लिए है बैठने के लिए नही। पानी की समस्या को नि संदेह पूरा करेंगे। आपने कर्तव्य पथ मेआगे बड़ती रहती हूं। मेरे बीच मेंकोई विचौलियों का कामनहीं हैं। मेरे सीधा कार्यकर्ता ओ से सम्पर्क में रहती हूं।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें