जयपुर। राज्य सरकार ने अहम फैसला लेते हुए भरतपुर सहकारी बैंकों के बैंक कर्मियों को 13वें वेतन का तौहफा दिया है। बैंको के कर्मचारियों की यह मांग काफी समय से लंबित थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों के हित में यह कदम उठाया है। यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को दी।
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की 13वें वेतन समझौते की मांग के शीघ्र समाधान का आश्वासन कर्मचारी संगठनों को दिया था।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है। जिसका नतीजा है कि बैंककर्मियों को वर्षों से लंबित 13वें वेतन समझौते का लाभ मिल पाया है। उन्होंने बताया है कि सरकार के स्तर पर 13वें वेतन समझौते का अनुमोदन हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें