रविवार, 30 जून 2019

विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल गुरू पूर्णिमा तक लगाएगा ग्यारह सौ पौधे


जयपुर। विश्व जागृति मिशन, जयपुर मंडल द्वारा मानसून के सीजन में गुलाबी नगरी में 1100 पौधे लगाकर सैकड़ों भक्तों के माध्यम से उनकी सतत देखभाल करने के अभियान का श्री गणेश रविवार को किया गया। मंडल के श्रद्धालुओं ने विश्व जागृति मिशन के संस्थापक श्री सुधांशु जी महाराज के प्रेरणा से यह महत्वाकांक्षी अभियान हाथ में लिया है। मिशन द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव तक 1100 पौधे वितरित करने एवं लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 

रविवार को मिशन के जयपुर मंडल कार्यालय सोमेश्वर महादेव मंदिर, 634 आदर्श नगर पर पेड़ लगाओ अभियान के तहत मिशन के संरक्षक  श्याम सुन्दर शर्मा, प्रधान  मदनलाल अग्रवाल, महासचिव  रमेश चंद्र सेन, वरिष्ठ उप प्रधान नारायण दास गंगवानी, मंत्री द्वारका प्रसाद मुटरेजा एवं श्रीमती कांता भल्ला आदि श्रद्धालुओं ने पेड़ लगाकर इस अभियान की शुरूआत की। इस दौरान डाक्टर श्रीमती मधु शर्मा को उनके जन्मदिन एवं  द्वारका प्रसाद मुटरेजा की विवाह वर्ष गांठ सहित उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने घर के बाहर या समीपवर्ती पार्क या मन्दिर परिसर आदि में पौधे लगाने के लिए वितरित भी किए गए। सभी ने अपने हाथों से लगाए जाने वाले पौधों को अपने हाथों से नियमित पानी देकर उसकी देखभाल स्वयं करने का संकल्प भी लिया।  

 मिशन के महा सचिव  रमेश चंद्र सेन ने बताया  कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव रविवार दिनांक 14 जुलाई को मनाया जाएगा उस दिन हवन, भजन एवं गुरु चरण पादुका पूजन के बाद भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम है जिसमें जयपुर शहर के गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें