राजस्थान में भाजपा सदस्यता अभियान पार्टी व्यापक स्तर पर सदस्य बनाने की कवायद कर रही है। 30 अगस्त तक 16 लाख नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य है।

जयपुर । गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति ने एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित करके जनता के मुद्दोें को लेकर सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। जयपुर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति ने सभी भाजपा के सांसदों का सम्मान किया गया ।
साथ ही लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत को लेकर पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और बूथ विस्तारकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया ने बताया कि कार्यसमिति ने राजनीतिक प्रस्ताव उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने रखा। इस राजनीतिक प्रस्ताव में प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता समेत जनसमस्याओं से जुड़ें मुद्दों का उल्लेख रहा।
राजस्थान में मौजूदा भाजपा सदस्यों की संख्या का 20 प्रतिशत नए सदस्य बनाए जाएंगे। इस लिहाज से करीब 16 लाख नए सदस्य पार्टी की ओर से आगामी 30 अगस्त तक बनाए जाने हैं। पूनिया ने बताया कि 17 जून को दिल्ली में इस संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर बैठक रखी गई है, जिसमें सदस्यता अभियान से जुड़े तमाम कार्यक्रम जारी कर दिए जाएंगे। दिल्ली में होने वाली बैठक अभियान के राष्ट्रीय संयोजक शिवराज सिंह चौहान लेंगे, जिसमें राजस्थान से सतीश पूनिया और अभियान के सह संयोजक सांसद सीपी जोशी भी शामिल होंगे।
भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक सतीश पूनिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सदस्यों की संख्या के नाते दुनिया में बड़ी पार्टी है। इस बार सदस्यता अभियान में पहले से ज्यादा इजाफा किया जाएगा। पार्टी को इससे अधिक मजबूती मिलेगी। सदस्यता अभियान में 18 से 30 साल के युवा मतदाताओं ने मोदी जी की बात पर विश्वास किया है और इस सदस्यता में नौजवानों की तादाद ज्यादा होगी।
पूनिया ने कहा कि इन सभी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर पार्टी कांग्रेस सरकार के खिलाफ विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लडेगी। वहीं प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि यह वर्ष पार्टी के लिए लिए संगठन का पर्व का वर्ष है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें