शुक्रवार, 21 जून 2019

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर आयोजित

जयपुर। गुलाबी नगरी में पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा रामनिवास बाग में यूनियन फुटबॉल ग्राउंड पर योग शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, जयपुर के सासंद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लोहाटी, भाजपा के कई नेताओं ने योगासन किए। 
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश भर में तहसील मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर योग शिविर का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही कई समाजिक संस्थाओं ने भी योगशिविर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया।

प्रदेश सरकार ने योग का राज्य स्तरीय कार्यक्रम अजमेर में आयोजित किया गया। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत औऱ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दोनों ही योग दिवस कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे। उपमुख्यमंत्री पायलट तो अपनी माताजी के इलाज के लिए विदेश गए हुए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें