शनिवार, 8 जून 2019

प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर विस्तारकों का अभिनंदन

जयपुर । राजस्थान में लोकसभा की सभी 25 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत से उत्साहित भाजपा ने शनिवार को विस्तारकों का अभिनंदन किया। इसके लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर विस्तारकों की बैेठक आयोजित की गई। 

इस बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि विस्तारकों ने पार्टी की जीत के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर पार्टी के लिए कार्य किया है। इसके लिए पार्टी ने सभी विस्तारकों का अभिनंदन किया है। विस्तारकों ने मोदी सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया, जिससे पार्टी की ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है। 
सैनी ने कहा कि विस्तारकों को जहां भी भेजा, वहां जाकर विस्तारकों ने कार्य किया। इसके चलते सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 1 सीट भी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि विस्तारकों के कार्य की तुलना किसी तराजू से नहीं की जा सकती है। विस्तारकों की इच्छा है कि देश विश्व में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करें, इसके चलते विस्तारक कार्य में लगे हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें