रविवार, 30 जून 2019

अनुकम्पा नियुक्तियों में बंदरबांट


जयपुर। अनुकम्पा नियुक्ति कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान में अनुकम्पा नियुक्तियों में अपने रिश्तेदार एवं चहेतों को नियम विरूद्ध नायब तहसीलदार व सीटीओ बनाने में शासन सचिव स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत उजागर हुई है। 

पूर्व आईएएस एस एन थानवी तथा भरत मीणा के पुत्रों ओमप्रकाश थानवी तथा कार्तिकेय मीणा के नियुक्ति के फर्जीवाडे के सबूत पेश कर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि राजनैतिक दलों की मदद करने वाले अफसरों को उपकृत करने की नियत से अनैतिक रूप से सिर्फ चुनिंदा मृतक आश्रितों को तो नायब तहसीलदार तथा सीटीओ बना दिया जबकि उनके समकक्ष या उनसे अधिक योग्यता वाले लोगों को चपरासी बनाकर नौकरी करने के लिये मजबूर किया गया।

मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि कार्मिक विभाग द्वारा संविधान के अनुच्छेद 309 के तहत बनाये गये कार्मिक विभाग के नियमों की ही अवहेलना कर लगभग दस हजार कर्मचारियों को योग्यता होने के बावजूद छोटे पदों पर नौकरी करवाकर तथा इन्हीं कर्मचारियों के समान योग्यता वाले कर्मचारियों को नियम विरूद्ध बडे पदों का अनैतिक लाभ देकर दस हजार कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है।

अनुकम्पा नियुक्ति कर्मचारी संघ के अन्य पदाधिकारियों पवन, योगेश, दुर्गासिंह आदि ने भी पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को अपनी पीडा सुनाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें