जयपुर। मोदी सरकार के कामों को प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में पहुचाने के लिए 21 एलईडी वैन से प्रचार प्रसार किया जायेगा ।
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पिंकेश पोड़वाल ने बताया कि एलईडी लगी यह गाडियां केवल भाजपा के कामकाज का प्रचार ही नही बल्कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के घोषणा पत्र के लिए सुझाव लेने का काम भी करेगी। यही नहीं एलईडी वैन के उपर एक मोबाइल नम्बर भी लिखा है, जिस पर भी भाजपा के संकल्प पत्र के लिए सुझाव दिए जा सकते हैं।
राजस्थान के राजधानी में ही मोदी सरकार के कामों को या इनके द्धारा चलाये जा रही योजनाओं को लेकर राजधानी की ही जनता अनभिज्ञ है तो गांव या तहसील की जनता क्या जानेगी! इससे स्पष्ट होता है कि केन्द्र में शासित भाजपा सरकार की मंशा जनता की सेवा करना नहीं, जनता को बरगलाना मकसद रह गई है। पांच साल में अपनी योजनाओं के ही प्रचार प्रसार करने में असमर्थ रही, चुनाव के कुछ माह रह जाने पर प्रचार करने से जनता को क्या लाभ होगा।
6 फरवरी को भाजपा मुख्यालय से केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इन गाडियों को रवाना करेंगे। प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में घूम घूम कर प्रचार प्रसार करने के लिए पंजाब यूपी और मध्य प्रदेश से इलेक्शन कैंपेन के लिए विशेष गाड़ियां बनवाकर मंगाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें