जयपुर । शासन सचिवालय में खाद्य विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के वक्त उस समय हड़कंप मच गया जब प्रेजेंटेशन के दौरान पोर्न वीडियो प्ले हो गया ।
करीब 2 मिनट तक प्ले हुए पोर्न वीडियो को देख कर अधिकारी बगले झांकने लगे। यह शर्मिंदगी और भी बढ़ गई जब खुद महिला खाद्य सचिव मुग्धा सिन्हा जिला रसद अधिकारियों से बातचीत कर रही थीं।
अचानक वीडियो प्ले होते दे उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह करीब 2 मिनट तक प्ले होता रहा। इस शर्मिंदगी भरे हालात को लेकर सिन्हा ने डीजी एनआईसी से तुरंत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करके तुरंत रिपोर्ट करने को कहा गया है।
माना जा रहा है कि संबंधित अधिकारी या कर्मी के खिलाफ निलंबन या अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि सचिवालय में किसी भी वीसी या बैठक के दौरान पोर्न वीडियो चलने की अपनी तरह की यह पहली घटना है। वीसी के दौरान करीब एक दर्जन अधिकारी मौजूद थे।
खाद्य सचिव मुग्धा सिन्हा का कहना है कि इस बारे में संबंधित एनआईसी के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है और जांच के बाद दोषी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें