मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा - 70 साल की बीमारियों को 5 साल में ठीक करना कठिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा, जो पहली बार आये हैं उन्होंने काफी अच्छे तरीके से चर्चा को आगे बढ़ाया, पुराने सांसदों ने भी अच्छे से चर्चा में हिस्सा लिया। चर्चा को सार्थक तरीके से आगे बढ़ाने के लिए सभी सांसदों का हृदय से धन्यवाद। पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति जी का अभिभाषण, देश के नागरिकों ने जिस आशा-आकांक्षाओं के साथ हमें इस सदन में भेजा है, उसकी एक तरह से प्रतिध्वनि है। 2014 ने हमें जनता ने पिछली सरकार से बचने के लिए जनादेश दिए, लेकिन इस बार का जनमत हमारे 5 साल के काम को जांच-परखकर दिया गया है। पीएम मोदी ने कहा, सशक्त, समृद्ध, समावेशी राष्ट्र के सपने को पूरा करने के लिए मिलजुलकर आगे बढ़ने का अवसर भारत को खोना नहीं चाहिए।
* कांग्रेस पर तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, कहा गया कि हमारी ऊंचाई को छू नहीं सकता है। हम किसी की लकीर छोटी करने में समय बर्बाद नहीं करते हैं, जबकि अपनी लकीर बड़ी करने में जिंदगी खपा देते हैं। आप इतनी ऊंचाई पर चले गए हैं कि आपको जमीन दिखाई नहीं देती है, आप जड़ से उखड़ चुके हैं। आपका और ऊंचा उठना मेरे लिए अच्छी बात है। आप की ऊंचाई आपको मुबारक।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, परिवार के बाहर के लोगों की कोई इज्जत नहीं दी गयी। अटल बिहारी वाजपेयी को छोड़िए, आपने तो पी वी नरसिंह राव की भूमिका को भी स्वीकार नहीं किया। राव, मनमोहन को भारत रत्न नहीं दिया। प्रणव दा को भी कुछ नहीं दिया। 2004 से 2014 तक एकबार भी अटलजी के कामों की तारीफ नहीं की गई। नरसिंहा राव तक के कामों का जिक्र नहीं हुआ। परिवार से बाहर किसी को कुछ नहीं मिलता। वो हम थे जिन्होंने प्रणब दा को भारत रत्न दिया, हमने यह नहीं देखा कि किस पार्टी से आते थे।
पीएम मोदी ने कहा, जनता जनार्दन के लिए जीना, जनता के लिए जूझना, जनता के लिए खपना। जब 5 साल की अखंड तपस्या का फल मिलता है तो इसका संतोष आध्यात्मिक अनुभूति कराता है। कई दशकों के बाद देश ने एक मजबूत जनादेश दिया है। एक सरकार को फिर से लाये हैं और पहले से ज्यादा शक्ति देकर लाये हैं।
पिछले 5 साल के कार्यकाल में हमारे मन में भाव रहा कि जिसका कोई नहीं है, उसकी केवल सरकारें होती हैं। हमने यह संस्कृति बना ली थी कि सामान्य मानवी को व्यवस्थाओं के साथ जूझना पड़ता था, लड़ना पड़ता था। हमने मान लिया था कि सब ऐसे ही चलता है। 70 साल की बीमारियों को 5 साल में ठीक करना कठिन होता है।
* भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा, जो भी करेंगे पूरी इमानदारी के साथ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा, कुछ लोग हमें जेल नहीं भेजने के लिए ताना मारते हैं। यह लोकतंत्र है, इमर्जेंसी नहीं है। जेल भेजना न्यायपालिका का काम है। अगर किसी को जमानत मिलती है तो उसे एन्जॉय करना चाहिए।
* आपातकाल पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा
आपातकाल को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 25 जून की रात देश के लिए काली रात थी। इमरजेंसी का दाग कभी मिट नहीं सकता है, इसे बार-बार याद करने की जरूरत है। इमरजेंसी ने देश की मीडिया को दबोच लिया था। देशभर में महापुरुषों को जेल के अंदर डाल दिया गया था। पीएम मोदी ने कविता के माध्यम से कहा, 'जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, तब देखा फिजूल है कद आसमान का
* हमारी सरकार ने महज 3 सप्ताह में कई बड़े फैसले लिये
मैं सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता हूं कि राष्ट्रपतिजी ने हमें जो आदेश दिया है, उन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हम आगे आएं। उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास करें।
हमारी सरकार को केवल 3 सप्ताह हुए हैं, लेकिन कई बड़े फैसले लिए गए हैं। दुकानदारों को पेंशन, किसान सम्मान निधि, सेना के जवानों के बच्चों के साथ पुलिस के जवानों के बच्चों को स्कॉलरशिप देने का फैसला लिया।
* सरकारी दायरे से बाहर जाकर पानी को बचाना चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संकट पर चर्चा करते हुए कहा, सरकार को दायरे से बाहर आकर पानी को बचाने की दिशा में काम करना चाहिए। पानी के लिए बाबा साहब ने जो चिंता व्यक्त की थी, उसपर सोचना पड़ेगा। इस बार हमने जलशक्ति मंत्रालय अलग से बनाया है। जलसंकट को हमें गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने कहा, सरदार सरोवर बांध के लिए मुझे अनशन करना पड़ा।
* विपक्षी ने सरकार पर देश को ‘फासीवाद' की तरफ ले जाने का लगाया आरोप
सोमवार को विपक्षी दलों ने सरकार पर देश को ‘फासीवाद' की तरफ ले जाने और ‘राष्ट्रवाद के नाम पर देश को बांटने का' आरोप लगाया तथा नरेन्द्र मोदी सरकार को नसीहत दी कि उसे सभी को साथ लेकर चलना चाहिए।
भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच वर्षों में देश की राजनीति बदली और सियासत के ‘फैमिली बिजनेस' होने की आम धारणा को खत्म कर दिया। इस वजह से अब आम परिवारों के युवा भी राजनीति में आने के सपने देख सकते हैं।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सदस्य महुआ मोइत्रा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर देश को फासीवाद की तरफ ले जाने का आरोप लगाया और दावा किया कि राष्ट्रवाद के नाम पर देश को बांटा जा रहा है तथा वैज्ञानिक सोच को पीछे धकेला जा रहा है।
महुआ ने दावा किया कि देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। नये तरह के राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन विधेयक के माध्यम से एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया जा रहा है।
तृणमूल सांसद ने कहा कि आज भीड़ द्वारा हत्या का सिलसिला चल रहा है। कर्नाटक से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच वर्षों में देश की राजनीति बदली और सियासत के ‘फैमिली बिजनेस' होने की आम धारणा को खत्म कर दिया.इस वजह से अब आम परिवारों के युवा भी राजनीति में आने के सपने देख सकते हैं। सूर्या ने कहा, मोदी सरकार (के कार्यकाल) में नये भारत की बुनियाद रखी गई है तथा अर्थव्यवस्था साफ-सुथरी और पारदर्शी हो गई है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में आजादी के बाद पहली बार देश के लोगों को हिंदू संस्कृति पर ‘गौरव' का अहसास हुआ। भाजपा सांसद ने कहा कि मोदी के कारण ही उनके जैसा मध्यम वर्ग का युवा लोकतंत्र के मंदिर में पहुंच सका है। मोदी ने राजनीति बदल दी और उस पूरी धारणा को खत्म कर दिया कि राजनीति ‘फैमिली बिजनेस' है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में जीएसटी को सफलतापूर्वक लागू किया गया और अर्थव्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया। सूर्या ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विपक्ष ने अपने आचरण में बदलाव नहीं किया तो अगली बार सदन में सभी 543 सदस्य भाजपा के होंगे।
द्रमुक के दयानिधि मारन ने तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक सरकार के शासन काल में भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाते हुए कावेरी नदी जल संबंधित मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को नसीहत दी कि जिन राज्यों के लोगों ने वोट दिया और जिन राज्यों के लोगों ने वोट नहीं दिया।
उसे सभी को साथ लेकर चलना चाहिए.द्रमुक सदस्य की कुछ टिप्पणियों को लेकर भाजपा और द्रमुक सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो गई। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए द्रमुक के दयानिधि मारन ने कहा कि भाजपा की ताकत का कारण वह नहीं विपक्ष का कमजोर होना है।
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को विजय के उल्लास के बजाय इसे विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने भाजपा एवं उनके सहयोगियों को वोट नहीं दिया।सत्तारूढ़ पार्टी को सोचना चाहिए कि वहां के लोगों ने केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी को वोट क्यों नहीं दिया। मारन ने कहा कि मोदी सरकार को जिन राज्यों के लोगों ने वोट दिया और जिन राज्यों के लोगों ने वोट नहीं दिया। सभी को साथ लेकर चलना चाहिए।