जयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा परमाणु परीक्षण के 20 वर्ष पूर्ण होने पर ग्यारह मई का दिन शौर्य दिवस के रूप में मनाएगा। इस दिन प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से शौर्य शक्ति स मेलन आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी भादरा नेबुधवार को भाजपा मु यालय में पत्रकार वार्ता में दी। सैनी ने बतायाकि 11 मई 1998 का दिन भारत के गौरवशाली दिन था। इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेयी की सरकार ने राजस्थान के पोकरण में सफल परमाणु परीक्षण करके यह साबित कर दिया था कि भारत किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। इस परीक्षण के माध्यम से भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया गया है अब इस परीक्षण को 20 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, शौर्य शक्ति दिवस मनाएगा। इस दिन की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सभी विधानसभाओं पर प्रभारी एवं संयोजक और सहसंयोजक बनाए जा चुके हैं। जिसकी प्रथम बैठक 26 अप्रेल को प्रदेश कार्यालय में होगी। इसके बाद 27, 28, 29 एवं 30 अप्रेल को पूरे प्रदेश की सभी विधानसभाओं में तैयारियां बैठक होंगी। इसी क्रम में 4 मई 2018 को पोकरण में एक बड़ा स मेलन आयोजित किया जाएगा। सैनी ने बताया कि 4 मई को पोकरण में एक बड़ा स मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें पोकरण की रज का पूजन किया जाएगा एवं रज कलश प्रत्येक विधानसभा के लिए वितरित की जाएगी। इस दौरान बड़ी सं या में युवा इस मिट्टी का तिलक लगाकर देश सेवा का संकल्प लेंगे। भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि सभी 200 विधानसभा से आए संयोजक एवं सह-संयोजक पोकरण की पवित्र मिट्टी को कलश में भरकर अपनी-अपनी विधानसभा में ले जाएंगे और आगामी 10, 11, 12 एवं 13 मई को सभी 200 विधानसभाओं में युवा शक्ति स मेलन आयोजित किए जाएंगे।
प्रत्येक स मेलन में एक हजार से अधिक युवा शामिल होंगे। इस प्रकार दो लाख से ज्यादा युवा इस मिट्टी का पूजन करेंगे।
प्रत्येक स मेलन में एक हजार से अधिक युवा शामिल होंगे। इस प्रकार दो लाख से ज्यादा युवा इस मिट्टी का पूजन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें