लगातार हो रहे विस्फोट से अफगानिस्तान की सूची दुनिया के खतरनाक जगहों में शामिल हो गयी है. अफगानिस्तान : आत्मघाती हमले में आठ पत्रकार समेत 25 की मौत, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेवारी
अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार सुबह एक विस्फोट में आठ पत्रकार समेत 25 लोगों की मौत हो गयी. पहला ब्लास्ट शहर के शहसाद्रक एरिया में सुबह 8 बजे हुआ, इसी इलाके में अमेरिका का दूतावास स्थित है. वहीं थोड़ी दूर में एक और विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि आत्मघाती हमलावरों ने अफगानी इंटेलीजेंस एजेंसी के दफ्तर के सामने खुद को उड़ा लिया.विस्फोट के बाद इलाके में अफरा - तफरी मच गयी.
इस विस्फोट में एएफपी (एजेंसी फ्रांसे प्रेसे) के शाह मिराई नामक फोटोग्राफर और टीवी पत्रकार गाजा रसूली की भी मौत हो गयी. जहां हमला हुआ वहां नाटो का अफगान हेडक्वार्टर भी है.
काबुल सिटी के पुलिस प्रवक्ता हशमत स्टेनीकाजाई ने सीएनएन से कहा कि दूसरा ब्लास्ट करने वाला शख्स एक कैमरामेन की वेश में था. बता दें कि पिछले दिनों काबुल में एक हमले से 63 लोगों की मौत हो गयी थी.
अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार सुबह एक विस्फोट में आठ पत्रकार समेत 25 लोगों की मौत हो गयी. पहला ब्लास्ट शहर के शहसाद्रक एरिया में सुबह 8 बजे हुआ, इसी इलाके में अमेरिका का दूतावास स्थित है. वहीं थोड़ी दूर में एक और विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि आत्मघाती हमलावरों ने अफगानी इंटेलीजेंस एजेंसी के दफ्तर के सामने खुद को उड़ा लिया.विस्फोट के बाद इलाके में अफरा - तफरी मच गयी.
इस विस्फोट में एएफपी (एजेंसी फ्रांसे प्रेसे) के शाह मिराई नामक फोटोग्राफर और टीवी पत्रकार गाजा रसूली की भी मौत हो गयी. जहां हमला हुआ वहां नाटो का अफगान हेडक्वार्टर भी है.
काबुल सिटी के पुलिस प्रवक्ता हशमत स्टेनीकाजाई ने सीएनएन से कहा कि दूसरा ब्लास्ट करने वाला शख्स एक कैमरामेन की वेश में था. बता दें कि पिछले दिनों काबुल में एक हमले से 63 लोगों की मौत हो गयी थी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें