लोक सेवक लगे है आपकी छवी को खराब करने में
मुख्यमंत्री महोदया बेशक आप राजस्थान को विकाशील राजस्थान बनाने में लगे हैं। राजस्थान की जनता भी आपको सर माथे पर बैठाकर रखना चाहती है, यही वजह है कि आपको 2013 के विधानसभा के चुनाव में भाजपा को उम्मीद से ज्यादा वोट व समर्थन देकर यहां की जनता ने आपको नवाजा है। 25 की 25 सांसद सीटे भाजपा की गोद में डाल दी। ये सब कोई करिश्मा नहीं था आपके और जनता के बीच अटूट स्नेह संबंध का संदेश था।
बेशक मुख्यमंत्री महोदया यहां की जनता आपको पुन: सर आखों पर बैठाने के लिए आतुर है, लेकिन सूचना जनसम्पर्क विभाग के निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुंतल नहीं चाहती है कि पुन: भाजपा राजस्थान की सत्ता का बागडोर सम्भालें। सरकार के द्वारा जनहित योजनाओं को प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सूचना एवं जनसम्पर्क का मुख्य काम है। आपके द्वारा चलाएं जा रहे जनकल्याण योजनाएं विभागीय निदेशक महोदया के चक्रव्यू में फस कर दम तोड़ देती है। जनता बरेशान हो रही है और प्रदेश के मुखियां को जनता के समक्ष नकारा साबित करने में लगी है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान प्रवास के वक्त उन्होने कहा था कि भाजपा राजस्थान में ''अजये होगा।
इसी की कड़ी को आपने मजबूत करने के लिए और विपक्ष को मुहतोड़ जवाब देने के लिए आपने सात कैबिनेट मंत्री को प्रवक्ता के रूप में दायित्व भी दे दिया, प्रति दिन एक मंत्री पत्रकार वार्ता कर सरकार की उपल्बधियों के बारे में बताएगें।
आपका यह प्रयास नाकाम साबित होने जा रहा है, आपकी सरकार पर विपक्ष भारी नहीं है विपक्ष से आपको खतरा नहीं है आपकी कार्यशौली से जनता खुश है और विपक्ष बिलुप्त है, लेकिन आपको अपने ही विभाग के निदेशक महोदया आपकी लुटिया डुबोने में लगी है। मुख्यमंत्री महोदया सावधान।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें