शनिवार, 7 अप्रैल 2018

महिला पुलिसकर्मी ने लगाया थानेदार पर छेड़खानी का आरोप, पुलिस महकमे में हड़कंप

बिहार के नालंदा जिले में एक महिला पुलिकर्मी ने थानेदार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला  पुलिसकर्मी का कहना है कि नालंदा थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष विगाउ राम ने उसके साथ छेड़खानी की है और गलत इरादे से उसके साथ छेड़छाड़ किया है. महिला पुलिसकर्मी के इस आरोप के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं जिले के एसपी ने स्थानीय मीडियाकर्मियों से इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि उनके पास इस तरह की शिकायत आयी है.

उधर, सूचना मिलने के बाद तत्काल महिला पुलिसकर्मी को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. एसपी ने इस  पूरे मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी को सौंपा है. हालांकि, इस मामले पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. वहीं जिले के एसपी ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है. मामले की जांच चल रही है. इस घटना के बाद नालंदा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें