जयपुर। राजस्थान मुस्लिम एज्यूकेषनल सोसायटी अन्जुमन सौतुल कुरआन जयपुर व मदरसा आलियां फुरकानिया टोंक के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय कुरआन किरअत प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। यहां जयपुर में पिंकसिटी प्रेस क्लब में गुरूवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजस्थान मुस्लिम एज्यूकेषनल सोसाईटी के प्रदेषाध्यक्ष डा आजम बेग,समारोह संयोजक मुफती आदिल नदवी व सह संयोजक कारी सखावत अफजल ने बताया कि अल्लाह की प्यारी किताब कुरान करीम व उसके पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की बताई हुई सुन्नतों पर अमल पेरा होकर ही हम धरती पर अमन व शांति व सुकून व सलामती की जिंदगी गुुजार सकते है। डां आजम बेग ने कहा कि अब तक लगभग 40 छात्रों का कुरआन किरअत प्रतियोगिता के लिए पंजीयन किया जा चुका है जो पूरी तरह से निषुल्क है।षब ए बरात के दूसरे दिन 2 मई को अरब साहब के बाग टोंक में अंतर्राष्ट्रीय मुजाहिरा किरअत कुरआन करीम का कार्यक्रम भी विषाल स्तर पर आयोजित किया जावेगा। कार्यक्रम में देष विदेष के गणमान्य लोग षिरकत करेंगे। इस अवसर पर कुरान किरत मुकाबले के विजेताओं को सम्मानित किया जावेगा।
गुरुवार, 19 अप्रैल 2018
अंतर्राष्ट्रीय कुरआन किरअत प्रतियोगिता 21 व 22 को जयपुर व टोंक में
जयपुर। राजस्थान मुस्लिम एज्यूकेषनल सोसायटी अन्जुमन सौतुल कुरआन जयपुर व मदरसा आलियां फुरकानिया टोंक के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय कुरआन किरअत प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। यहां जयपुर में पिंकसिटी प्रेस क्लब में गुरूवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजस्थान मुस्लिम एज्यूकेषनल सोसाईटी के प्रदेषाध्यक्ष डा आजम बेग,समारोह संयोजक मुफती आदिल नदवी व सह संयोजक कारी सखावत अफजल ने बताया कि अल्लाह की प्यारी किताब कुरान करीम व उसके पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की बताई हुई सुन्नतों पर अमल पेरा होकर ही हम धरती पर अमन व शांति व सुकून व सलामती की जिंदगी गुुजार सकते है। डां आजम बेग ने कहा कि अब तक लगभग 40 छात्रों का कुरआन किरअत प्रतियोगिता के लिए पंजीयन किया जा चुका है जो पूरी तरह से निषुल्क है।षब ए बरात के दूसरे दिन 2 मई को अरब साहब के बाग टोंक में अंतर्राष्ट्रीय मुजाहिरा किरअत कुरआन करीम का कार्यक्रम भी विषाल स्तर पर आयोजित किया जावेगा। कार्यक्रम में देष विदेष के गणमान्य लोग षिरकत करेंगे। इस अवसर पर कुरान किरत मुकाबले के विजेताओं को सम्मानित किया जावेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें