मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

'ललित कुमार मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' से राजस्थान में क्रिकेट का भविष्य

जयपुर, 10 अप्रैल, 2018: अलवर क्रिकेट एसोसिएशन, राजसीन के अध्यक्ष रुचिर मोदी ने राजस्थान में क्रिकेट के तेज रफ्तार विकास पर ध्यान जमाने के अपने निर्णय का आज पुरजोर | तरीके से पुनः ऐलान किया। उन्होंने कहा, "हमें हर प्रकार की नकारात्मकता को दूर करना होगाः
हम मिल-जुलकर क्रिकेट के विकास के लिए प्रतिबद्ध बने रह सकते हैं। और इस उद्देश्य से हमें क्रिकेट की आधारभूत सुविधाओं जैसे स्टेडियमों ट्रेनिंग एकेडमी और कोचिंग सपोट आदि के बारे | में नए सिरे से सोचना होगा। हम राजरथान क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होंगे और
अपने व्यक्तिगत मतभेदों से ऊपर उठकर काम करेंगे।" रुचिर मोदी ने राज्य में क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाने और उनके विकास के लिए आज "पांच | एलकेएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” स्थापित करने की अपनी योजनाओं का खुलासा किया। ये सेंटर - अलवर, धौलपुर, गंगानगर, सवाई माधोपुर और प्रतापगढ़ में खोले जाएंगे। इन केंद्रों के जरिए
छात्रों की शिक्षा को समर्थन देने के साथ-साथ उन्हें क्रिकेट में भी स्तरीय ट्रेनिंग दिलायी जाएगी। | ये सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 7-10 वर्ष और 11-16 वर्ष की आयुवर्ग की उन प्रतिभाओं को संवारने का | काम करेंगे जो क्रिकेट के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं।
ये सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्पोर्टस रूम, लाइब्रेरी, कोच, न्यूट्रशनिस्ट और अन्य सुविधाओं को जुटाने | के लिए राजस्थान सरकार, निजी स्कूलों तथा कॉलेजों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की । योजना बना रहे हैं। इनकी टेलेंट सर्व टीम इन प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के लिहाज से प्रशिक्षण देंगी। युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स को ट्यूटोरियल्स आदि के माध्यम से मदद दी जाएगी और साथ ही टेक्नोलॉजी आधारित परफॉरमेंस मॉनीटरिंग भी की जाएगी। ये सेवाएं इन युवा प्रतिभाओं को मुफ्त उपलब्ध करायी जाएंगी। रुचिर मोदी ने कहा, "ये पांच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इस खेल का पूरा इकोसिस्टम उपलब्ध
कराएंगे और छात्रों को आगे बढ़ने में सहायक होंगे। मेरे पिता मेरे बचपन से ही मेरे लिए बड़ी | प्रेरणा रहे हैं। उनके मार्गदर्शन ने मुझे चुनौतियों को स्वीकार कर उन्हें अवसरों के रूप में उन्हें
देखने की प्रेरणा दी है। 'ललित कुमार मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' राजस्थान में क्रिकेट और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए मेरा सपना है।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें