शनिवार, 7 अप्रैल 2018

सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों को सक्सेस गुरु ए के मिश्रा ने सिखाए सफलता के गुर


photo by -Kamlesh Shrima
सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों को पाठ्यक्रम संबंधित उचित जानकारी व मार्गदर्शन देने के लिए  जयपुर में चाणक्य आईएएस एकेडमी द्वारा आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उपस्थित लगभग 300 से अधिक सिविल सर्विसेस व राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सक्सेस गुरु ए
के मिश्रा ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य सिलेबस के अलावा छात्रों की प्रशासनिक सोच डेवलप करना और प्रशासनिक सेवाओं में सफलता पाने के राज साझा करना है।

टाइम मैनेजमेंट और करंट सिलेबस पर पकड़ के अतिरिक्त सक्सेस गुरु ने स्वयं पर विश्वास के साथ अपने कठिन परिश्रम पर भरोसा रखने पर विशेष बल दिया। चाणक्य आईएएस एकेडमी जयपुर की संचालिका श्रीमती मनीषा भारद्वाज ने अकैडमी में संचालित विभिन्न कोर्स की जानकारी छात्रों को दी गौरतलब है कि चाणक्य आईएएस एकेडमी समय-समय पर छात्रों के लिए इस प्रकार के निशुल्क सेमिनार आयोजित करवाती है जिनका उद्देश्य अधिक से अधिक छात्रों को सिविल सर्विसेस के लिए उचित मार्गदर्शन व सटीक जानकारी प्रदान करना रहता है।

सक्सेस गुरु ए के मिश्रा ने सेमिनार में उपस्थित छात्रों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि प्रशासनिक सर्विसेस का लक्ष्य 12वीं के बाद ही तय कर लिया है तो स्नातक की डिग्री के साथ साथ ही 3 सालों में परीक्षा की तैयारी की जा सकती है। चाणक्य आईएएस एकेडमी 3 वर्षीय फाउंडेशन प्रोग्राम में 3 साल छात्रों के साथ परीक्षाओं से जुड़े प्रत्येक पहलू पर जैसे सामान्य ज्ञान आंकलन लिखित शैली निबंध लेखन आदि पर बल दिया जाता है इस प्रोग्राम का लक्ष्य है कि पहले प्रयत्न में ही छात्र का सिलेक्शन हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें