सोमवार, 9 अप्रैल 2018

राहुल गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट "शक्ति" कार्यक्रम को लेकर वार्ड 73 में कार्यकर्ता बैठक आयोजित

जयपुर।  रविवार  8 अप्रैल 2018 को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट "शक्ति" जिससे नेता और कार्यकर्ताओं के बीच की दूरियां मिटाने औऱ पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी जी से आम जन ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओ का सीधे संवाद हेतू चलाये जा रहे कार्यक्रम और एआईसीसी के आह्वान पर कल नकारा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में गवर्मेन्ट हॉस्टल पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम को लेकर  किशनपोल विधान सभा के वार्ड 73 अध्यक्ष राजेंद्र बागड़ा ने एक कार्यकर्ता बैठक  रखी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व महापौर व प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्रीमती ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद  राहुल गांधी ने आम कार्यकर्ता से संवाद का कार्यक्रम चलाया जिससे कांग्रेस पार्टी के आम कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी का एक माहौल है कार्यकर्ता अपने नेता राहुल गांधी जी के कार्यक्रमो ओर उनके विचारों से जुड़ कर अपने आपको फर्क महसूस कर रहा है। ज्योति खंडेलवाल ने
कार्यकर्ताओं  से कहा कि आल इंडिया कांग्रेस पार्टी के आहान पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उपवास कार्यक्रम में किशनपोल विधानसभा के कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनायें ओर सभी पदाधिकारियो की जिम्मेदारी सुनिश्चित की। बैठक में शरद खंडेलवाल,  ज्ञान जी लुहाड़िया, डॉक्टर नफीस अहमद, सादिक चौहान, विमल चौधरी, संजय शर्मा, अहमद रईस गौरी, मसरूर जैदी, नरेश निगम, शकील अहमद, शशांक जैन, बंटी अजमेरा, मेहबूब भाई, अनवर भाई, इकबाल भाई, ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। वार्ड अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बागड़ा ने धन्यवाद प्रस्ताव  व्यक्त करते हुए बैठक को सफल बनाने के लिए सभी कार्यक्ताओं का आभार व्यक्त किया। जय भारत, जय कांग्रेस,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें