मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

गंदगी और भ्रष्टाचार से मुक्त भारत बनाना है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष समारोह के समापन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह पटना पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में रेल योजनाओं को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ ‘स्वच्छ भारत मिशन' के स्वच्छाग्रहियों को भी संबोधित करेंगे. बिहार आने पर पटना के फुलवारीशरीफ स्थित जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ उमा भारती भी मौजूद थीं.
बिहार की स्वच्छाग्रही रिंकू कुमारी को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड की अदमपुर पंचायत निवासी रिंकू कुमारी को सम्मानित किया. रिंकू कुमारी ने खुले में महिलाओं को शौच के लिए जाते देख उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की ठानी. वह हर रोज करीब आठ घंटे लोगों से मिल कर जागरूक करने लगी. स्वच्छाग्रही बनने के मात्र दो माह में ही रिंकू कुमारी ने दस वार्डों को खुले में शौच मुक्त करने के साथ युवकों को भी जोड़ा. रिंकू कुमारी जीविका दीदी होने के साथ-साथ स्वरोजगार योजना की प्रशिक्षिका भी है. इसके अलावा रिंकू कुमारी अपने घर पर चूड़ी भी बनाती हैं. उनकी चूड़ी की खासियत ऐसी है कि लोग उनके घर पर खरीदारी करने के लिए भी दूर-दूर से आते हैं. उन्होंने चूड़ी में स्वच्छ भारत और शौचालय की तस्वीर बना कर जागरूकता लाने का सफल प्रयास किया. रिंकू की इस कला को राजगीर महोत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी सराहना मिल चुकी है.
मोतिहारी में मध्यप्रदेश से आये स्वच्छाग्रही की​ मौत
सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश से आये 36 वर्षीय एक स्वच्छाग्रही की मंगलवार की सुबह मौत हो गयी. मध्यप्रदेश के भगवानपुर खरगोई निवासी यशवंत मंडलई सोमवार की रात सीतामढ़ी से मोतिहारी पहुंचे थे. अचानक उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई. आनन-फानन में उन्हें टेंट सिटी स्थित मेडिकल कैंप ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर पाते हुए बगल के आरसी मेडिकल केयर सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया. इधर, जिला प्रशासन ने फौरन उनकी सहायता के लिए 25,000 रुपये उपलब्ध कराये हैं.
रेलवे की कई योजनाओं को दिखायी हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘चंपारण सत्याग्रह' के शताब्दी वर्ष समारेाह के समापन के मौके पर आयोजित  कार्यक्रम के दौरान 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित किया. इसके अलावा कई रेल योजनाओं को हरी झंडी दिखायी. वह कटिहार से नयी दिल्ली तक सप्ताह में दो बार चलनेवाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मोतिहारी- मुजफ्फरपुर रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य एवं मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य की शुरुआत के अलावा मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्टरी द्वारा भारत और फ्रांस के संयुक्त सहयोग से विकसित 12,000 हॉर्स पावर वाला इलेक्ट्रोलिक लोकोमोटिव भी राष्ट्र को समर्पित किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें