आतंकवाद के खिलाफ मिली जीत पर आज सब को गर्व करना चाहिए । नए भारत के सपनों को पूरा करने के लिए मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं।
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार देर शाम को राजस्थान की राजधानी जयपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहर लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में सभा में बोलते हुए पीएम ने कहा कि आज देश में आत्मविश्वास का माहौल बना है। आतंकवाद के खिलाफ मिली जीत पर आज हर धर्म, हर विचारधारा के लोगों को गर्व करना चाहिये। इसपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिये। कोई मिलावट नहीं होनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि आज 130 करोड़ लोगों की दहाड़ पूरे विश्व में सुनी जा रही है। मैं डंके की चोट पर कहना चाहता हूं कि ये तो सिर्फ शुरुआत है आगे आगे देखिये होता क्या है? अब जहां से भी खतरा होगा हम वहां घुसकर मारेंगे।
आतंकी मसूद पर बोले- देर आए दुरुस्त आए
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने जैश के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगा दिया। उसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया। देर आए दुरुस्त आए। भारत को लंबे संघर्ष के बाद आतंकवाद पर सफलता मिली है। मैं जब पिछली बार चूरु आया तो एयर स्ट्राइक की अच्छी खबर मिली। इस बार भी अच्छी खबर आई है।
वो गोली चलाएंगे तो हम उसका जवाब गोले से देंगे
उन्होंने कहा कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा। आतंक पर मुंहतोड़ जवाब देगा। हम अब घर में घुसकर मारेंगे। वो गोली चलाएंगे तो हम उसका जवाब गोले से देंगे। जयपुर भी आतंक का गवाह रहा है। यहां आतंकवादियों ने सीरियल बम ब्लास्ट कर आप लोगों को पीड़ा दी। तब कांग्रेस ने कुछ किया था क्या?
आज भारत अंतरिक्ष में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला चौथा देश बना
आज भारत अंतरिक्ष में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला चौथा देश बना है। हमें देश पर गर्व होना चाहिये। मेरे आने से पहले देश में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी। आज चर्चा होती है कि... उस शहर में छह लेन का हाईवे बन गया, हमारे शहर में कब बनेगा। वो शहर एयर कनेक्टिविटी से जुड़ गया, हमारे यहां ऐसा कब होगा? उसे पीएम आवास मिल गया, हमें भी जल्दी मिल जाएगा न? इन सारे सवालों में शिकायत नहीं, विश्वास का भाव और भरोसा है।
आपके वोट से सशस्त्र बलों का आत्मसम्मान मिला
आपके वोट से सशस्त्र बलों का आत्मसम्मान मिला है। राफेल जैसा विमान हमारे बेड़े में शामिल हुआ है। पीएम मोदी ने बीच-बीच में अबकी बार मोदी सरकार के नारे भी लगवाए। मोदी के खाते में डाला गया आपका एक वोट आपको करोड़ों लोगों से आशीर्वाद दिलाएगा।
विपक्षी रोज सुबह एक नई गाली मोदी के लिए तैयार करते हैं
उन्होंने कहा कि विपक्षी रोज सुबह एक नई गाली मोदी के लिए तैयार करते हैं। आज के नौजवान ही भारत के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यही हमारी ऊर्जा और और यही हमारी शक्ति का स्रोत है। आज लोग आशा और उम्मीद के साथ ये कहते हैं कि कब होगा। हमारी बारी कब आएगी। नए भारत के सपनों को पूरा करने के लिए मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं।
पहले आतंकी हमलों, घोटालों, महंगाई, गरीबी पर सिर्फ चर्चा होती थी
पीएम मोदी ने कहा कि पहले आतंकी हमलों, घोटालों, महंगाई, गरीबी पर सिर्फ चर्चा होती थी अब एक्शन होता है। नए भारत के सपनों को पूरा करने के लिए मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी। मैंने लाल किले से देशवासियों से कहा था कि आप 11 घंटे काम करेंगे तो मैं 12 घंटे काम करूंगा। पीएम मोदी ने भारत माता के जयकारे के साथ सभा को शुरू किया।
गौरतलब है कि जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहर लोकसभा सीटों पर 6 मई को मतदान होगा। जयपुर ग्रामीण से वर्तमान सांसद और भाजपा उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ वहीं जयपुर शहर से उम्मीदवार रामचरण बोहरा भी चुनावी सभा में शामिल हुए। वहीं राजस्थान भाजपा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें