सोमवार, 20 मई 2019

एक्जिट पोल से उद्योग जगत खामोश

भारतीय उद्योग जगत ने सोमवार को एक्जिट पोल पर चुप्पी साधते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। रविवार को आये तमाम एक्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा कार्यकाल मिलते हुए दिखाया गया है। चुनाव नतीजे 23 मई को आने हैं। इस बारे में प्रमुख उद्योग मंडलों फिक्की, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) तथा एसोचैम ने कोई टिप्पणी करने से इनकार किया।



महिंद्रा समूह के मुख्य अर्थशास्त्री सच्चिदानंद शुक्ला के एक ट्वीट कि इस सप्ताह क्या करना है? इस पर जवाब देते हुए समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए कहा कि इस सप्ताह हमारी निगाह सिर्फ एक चीज पर है। उनका इशारा 23 मई के चुनाव नतीजों की ओर था। उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष राजीव तलवार ने कहा कि भारत में सभी को मतदाताओं के जनादेश का सम्मान करना चाहिए। यदि मतदाताओं को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा कार्यकाल मिलना चाहिए, तो यह किसी अन्य विचार की तुलना में सबसे अच्छा होगा।


उन्होंने कहा कि जब भी भारतीय मतदाता को लगा है, तो उसने सरकार बदली है। उन्होंने अपनी सोच के आधार पर ही किसी को दूसरा कार्यकाल भी दिया है।ऐसे में यदि संभवत: मोदी को दूसरा कार्यकाल मिलता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा होगा. आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने कहा कि एक बात निश्चित है कि अगले प्रधानमंत्री का नाम ‘एन' से शुरू होगा।

ब्रोकरेज कंपनी एडलवाइस सिक्योरिटीज ने कहा कि यदि एनडीए स्पष्ट बहुमत के साथ आती है, तो बाजार में उत्साह रहेगा और नीति में निरंतरता कायम रहेगी। कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि यदि चुनाव नतीजे बाजार की उम्मीदों के अनुरूप रहते हैं, तो 23 मई के बाद हम बाजार में कुछ अवधि के लिए तेजी देख सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें