शुक्रवार, 10 मई 2019

अलवर रेप कांड के विरोध में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर के नेतृत्व में प्रदर्शन

जयपुर। अलवर रेप कांड के विरोध में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में दुकाने बंद करवाई और सड़क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की रैली जहां-जहां से गुजरी वहां जाम लग गया। अचानक हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर उतरी। 

मिली जानकारी के अनुसार, अलवर रेप कांड के विरोध में भीम आर्मी के चीफ चंदशेखर आजाद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इसी दौरान भीम कार्यकर्ता जयपुर बंद कराने में लग गए। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर में सड़क पर उतर गए और आंदोलन शुरू कर दिया। भीम आर्मी जल्द से जल्द पीड़िता को पूर्ण न्याय दिलाने की मांग की। स्थानीय प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया । आपको बताते जाए अलवर सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता अनुसूचित जाति से हैं ।

पीड़िता के पति ने बताया कि सास-ससुर के घर से निकलने के 10 मिनट बाद इन पांचों ने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया और हमें रोक दिया। वह हमें सड़क से नीचे नाले में घसीटकर ले गए। वहां हमसे कपड़े उतारने के लिए कहा गया। जब हमने इसका विरोध किया तो हमारे कपड़े फाड़ने लगे और तब तक ऐसा करते रहे जब तक हमने उतार नहीं दिए। इसके बाद तीन घंटों तक हमें नरक का सामना करना पड़ा। पांचों आरोपी गुर्जर समुदाय से हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें