गुरुवार, 9 मई 2019

अलवर गैंगरेप कांड - प्रदेश भाजपा का सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

जयपुर । अलवर गैंगरेप कांड के विरोध में प्रदेश भाजपा की तरफ से सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन हुआ। इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। जयपुर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत अन्य भाजपा के नेता मौजूद रहे।

 इस मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी राज्य सरकार से जवाब मांगा है। वहीं पुलिस ने अपनी फजीहत को देखते हुए एसपी को एपीओ कर दिया है, और एसएचओ को सस्पेंड करके कई पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं पुलिस अब तक 4 आरोपियों को पकड़ चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें