बुधवार, 22 मई 2019

विपक्ष को लगा झटका , चुनाव आयोग ने खारिज की पहले वीवीपीएटी मिलान की मांग

चुनाव आयोग से विपक्षी दलों को एक बार फिर झटका लगा है. आयोग ने विपक्ष की उस मांग को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने मांग की थी कि लोकसभा चुनाव की मतगणना में पहले वीवीपीएटी की पर्चियों का ईवीएम से मिलान किया जाए।

जानकारी के अनुसार ईवीएम-वीवीपीएटी के मुद्दे पर चुनाव आयोग ने बैठक की और विपक्ष की मांग को खारिज करने का काम किया। बैठक में आयोग के सीनियर अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त अशोक लवासा भी उपस्थित थे। सूत्रों की मानें तो बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गयी कि यदि आयोग विपक्षी दलों की मांग पर हामी भर देता है तो मतगणना में 2-3 दिन का समय लग सकता है।

 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले मंगलवार को कांग्रेस, एसपी, टीएमसी समेत 22 दलों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी। विपक्ष ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि 23 मई यानी गुरुवार को मतगणना शुरू होने से पहले बिना किसी क्रम के चुने गये पोलिंग स्टेशनों पर वीवीपीएटी पर्चियों की जांच करने का काम किया जाए।

इधर, चुनाव आयोग ने बयान जारी किया है और स्ट्रांगरूम्स में रखे गये ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्ष के द्वारा जाहिर की जा रही तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें