गुरुवार, 9 मई 2019

सीपीए के युगांडा सम्‍मेलन में विधायक संयम लोढा राजस्‍थान के प्रतिनिधि होंगे

जयपुर । विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी की अध्‍यक्षता में आज यहॉं विधानसभा में राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ (सीपीए) की राजस्‍थान शाखा की कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक सम्‍पन्‍न हुई ।  बैठक में सर्वसम्‍मति से सिरोही के विधायक श्री संयम लोढा को सचिव एवं बानसूर विधायक श्रीमती शकुन्‍तला रावत को कोषाध्‍यक्ष मनोनीत किया गया । 

     बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ के सितम्‍बर माह में कम्‍पाला युगांडा में होने वाले 64वें वार्षिक सम्‍मेलन में विधायक श्री संयम लोढा राजस्‍थान शाखा की ओर से भाग लेंगे ।  विधानसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि सीपीए को गतिशील कर इसके माध्‍यम से सेमीनार सम्‍मेलन प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा । उन्‍होंने राय प्रकट की कि सर्वश्रेष्‍ठ विधायक के चयन के भी मापदण्‍ड निर्धारित किये जाने चाहिए ।

       बैठक में नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाब चन्‍द कटारिया ने पूर्व विधायकों को भी सीपीए में शामिल करने का सुझाव दिया । इस अवसर पर विधायक सर्व हरीश मीणा, पानाचन्‍द मेघवाल, वाजिद अली सहित विधानसभा सचिव दिनेश कुमार जैन सहित विधानसभा के पदाधिकारी उपस्थित थे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें