जयपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षाविद् एवं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डाॅ. लोकेश शेखावत ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने प्रो. डाॅ. लोकेश शेखावत को पार्टी का दुपट्टा ओढ़ाकर उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवायी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, भाजपा लोकसभा चुनाव वार रूम प्रभारी प्रदीप सिखववाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डाॅ. शेखावत के आने से शेखावाटी के तीनों लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा का पक्ष मजबूत होगा।
बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी प्रो. डाॅ. लोकेश शेखावत भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे है। वे भाजपा किसान मोर्चा के पंजाब सहित कई प्रदेशों के प्रभारी भी रहे हैं। वे 1993 में झुन्झुनूं जिले के गुढ़ा (वर्तमान में उदयपुरवाटी) विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
डाॅ. शेखावत बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे है। वे संघ के तृतीय वर्ष शिक्षित स्वयंसेवक हैं। उन्होंने छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में प्रदेश मंत्री सहित विभिन्न सांगठनिक दायित्वों का निर्वहन किया है। बाद में अनेक शैक्षिक एवं गैर-शैक्षिक संगठनों के अलावा वे क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान, अजमेर, शेखावाटी समाज संस्थान, जोधपुर तथा श्री नारायण ग्रामसेवा प्रन्यास, टांई (झुन्झुनूं) सहित कई सामाजिक संगठनों के संस्थापक है। डाॅ. शेखावत के पिताजी स्व. श्री नारायण सिंह जी शेखावत राजस्थान में संघ के संस्थापकों में से एक रहे हैं। इनके चाचाजी स्व. श्री लक्ष्मण सिंह जी शेखावत राजस्थान में संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे हैं।
मूलतः शेखावाटी के टांई ग्राम में जन्मे-पले डाॅ. लोकेश शेखावत शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान रखते है। वे वर्तमान में आॅल इण्डिया एसोसिएशन आॅफ वाइस चांसलर्स एवं एकेडमीशियन्स, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वे राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के चार विश्वविद्यालयों में बोर्ड आॅफ मैनेजमेंट में राज्यपाल के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त है। उन्होंने कनाड़ा, अमेरीका और इंग्लैण्ड सहित अनेक देशों में आयोजित शिक्षा सेमिनारों में सहभागिता की है। उन्होंने वर्ष 2008 में न्यूयार्क में आयोजित विश्व हिन्दी सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने शिक्षाविद् के रूप में अनेक राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान/पुरस्कार प्राप्त किए है।
डाॅ. शेखावत राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, चूरू, झुन्झुनूं, सीकर जिलों के साथ-साथ करीब दो दशकों तक हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में भी सक्रिय रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें