जयपुर । राजस्थान के परिवहन मंत्री व सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास के 50 वें जन्मदिन पर अजय बौहरा महवा ,युवा नेता अमन शर्मा, महेंद्र सिंह बालक ,अजीत सिंह बोरिंग ने बस का मॉडल सप्रेम भेंट की। इस पर खाचरियावास ने उनका तह दिल से धन्यवाद दिया और राजस्थान की जनता को कोई भी काम हो , उनका लिए खाचरियावास आधी रात को भी तैयार है। वह सभी का आभाार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें