जयपुर । प्रदेश में गर्मी के मौसम में पेयजल की शिकायतों के निस्तारण को लेकर जलदाय विभाग ने नए दिशा निर्देश जारी किए है। आम लोगों की पेयजल की शिकायत सुनने के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक शिकायत पुस्तिका रखें जाने के निर्देश दिए गए है।
पीएचईडी के मुख्य अभियंता ( प्रशासन) अनिल कुमार श्रीवास्तव के आदेशों के मुताबिक प्रत्येक जिला मुख्यालय पर अधीक्षण अभियंता स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त प्रत्येक कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता और अधिशाषी अभियंता स्तर पर एक शिकायत पुस्तिका भी संधारित की जाएगी। इस शिकायत पुस्तिका में आने वाली प्रत्येक शिकायत को दर्ज किया जायेगा और इनका निस्तारण भी दर्ज किया जायेगा। इस शिकायत पुस्तिका की मॉनिटरिंग अधीक्षण अभियंता द्वारा की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें