शनिवार, 7 सितंबर 2019

आईएनआईएफडी जयपुर कैम्पस में स्टूडेंट्स को दी फेयरवेल पार्टी

मिस्टर फ्रेशर चमनसिंह शेखावत एवं मिस फ्रेशर्स शगुफ्ता नाज को चुना गया
जयपुर। आईएनआईएफडी जयपुर कैम्पस में शुक्रवार को फेयरवेल और स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें नये उभरते डिजाइनरों का स्वागत और पास आउट स्नातक और स्नातकोत्तर स्टूडेंट्स को फेयरवेल और स्टूडेंट जिन्होंने लंदन फैशन स्काउट के दौरान लंदन फैशन वीक फरवरी 2019 में अपने परिधान प्रदर्शित किये उनको सम्मानित किया गया।

फ्रेशर्स का स्वागत सैकिंड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स द्वारा किया गया। समारोह की थीम सितम्बर बॉल थी। आईएनआईएफडी के स्टूडेंट्स उमंग में थे। मेंटर, अध्यापक और उभरते डिजाइनर सभी समारोह में शामिल हुए।  स्टूडेंट्स ने मासक्यूरेड, आस्कर, हिप्पीस थीम पर सितम्बर बॉल से प्रेरित परिधान में मौज मस्ती, गाने व डांस किया।

फैशन की थीम पर प्रोपस और बैकड्राप से इंटिरियर डिजाइन के स्टूडेंट्स द्वारा सितम्बर बॉल की थीम से सजाया गया, स्टूडेंट्स ने ही पूरे आउटफिट्स डिजाइन किये। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मिस्टर फ्रेशर चमनसिंह शेखावत एवं मिस फ्रेशर्स शगुफ्ता नाज को चुना गया। ट्विट बॉक्स में स्टूडेंट्स ने अपने विचार रखे। आईएनआईएफडी के 20 साल के सफर को भी दर्शाया गया। हिमांगी बसन्तानी के फैशन कलेक्शन को देखकर स्टूडेंट्स बहुत खुश हुए।  आईएनआईएफडी जयपुर की मानसी गुप्ता और प्रिन्चा अग्रवाल लंदन फैशन वीक 2019 का हिस्सा होंगी । 
अंत में कमला पोद्दार ग्रुप की चेयरपर्सन कमला पोद्दार एवं डायरेक्टर अभिषेक पोद्दार ने उभरते डिजाइनरों के उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। 

मिस्टर फ्रेशर चमनसिंह शेखावत एवं मिस फ्रेशर्स शगुफ्ता नाज को चुना गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें