जयपुर । राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के 18 अधिकारियों का स्थानान्तरण किया है। जिनमे 4 उप निदेशक, 6 सहायक निदेशक, 6 जनसम्पर्क, अधिकारी एवं 2 सहायक जनसम्पर्क अधिकारियों का विभिन्न स्थानों पर पदस्थापन किया गया है।
आदेश के अनुसार राजेश कुमार व्यास को उप निदेशक, साहित्य शाखा, मुख्यालय जयपुर, सीताराम मीणा, को उप निदेशक आयोजना शाखा, मुख्यालय जयपुर, राजेन्द्र सिंह मीणा को उप निदेशक, सूजसका, भरतपुर, दीपक दत्त आचार्य, को उप निदेशक सूजसका, जैसलमेर में पदस्थापित किया गया है।
इसी प्रकार गणपत सिंह नारोलिया को सहायक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ब्रजेश कुमार सामरिया को सहायक निदेशक सूजसका, सवाई माधोपुर, आलोक आनंद को सहायक निदेशक मुख्यमंत्री कार्यालय, विवेक जादौन, को सहायक निदेशक सूजसका , नागौर, विजय खण्डेलवाल को सहायक निदेशक सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर, सुश्री क्षिप्रा भटनागर को सहायक निदेशक, पंजीयन शाखा, मुख्यालय जयपुर में लगाया गया है।
आदेश के अनुसार आशीष कुमार जैन, को जनसम्पर्क अधिकारी, क्षेत्र प्रचार शाखा, मुख्यालय जयपुर, श्रीमति कविता जोशी को जनसम्पर्क अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जयपुर, पवन कुमार शर्मा को जनसम्पर्क अधिकारी, सूजसका, पाली, भानु प्रताप सिहं गुर्जर को जनसम्पर्क अधिकारी अजमेर डिस्कॉम, धमेन्द्र कुमार मीणा को जनसम्पर्क अधिकारी करौली, प्रमोद कुमार वैष्णव को जनसम्पर्क अधिकारी, राजस्थान आवास मण्डल, जयपुर में पदस्थापित किया गया है।
इसी प्रकार राजेश यादव, को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सूजसका, जालौर एवं मनोज कुमार को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, सूजसका, झुंन्झुनू में पदस्थापित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें