रविवार, 29 सितंबर 2019

विदेशी मिसेस सुपर मॉडल्स ने रचा ग्लैमर का सुहाना मंज़र

हेल्थी लाइफ स्टाइल, नैतिक और पारिवारिक मूल्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश दुनिया के विभिन देशो की सांस्कृतिक विरासत को एक दूसरे से रूबरू कराने के मकसद से इस प्रत्योगिता की शुरुआत हुई है।


जयपुर । अपनी ब्यूटी, कॉन्फिडेंस,जोश और इंटेलिजेंसी का परिचय दिया  दुनिया भर से आई मिसेज सुपरमॉडल ने। अवसर रहा  सोमवार को "रूबरू" ग्रुप की ओर से अजमेर रोड स्थित सम्सकारा  रिसॉर्ट्स एण्ड स्पा में आयोजित इंटरनेशनल मेगा इवेंट मिसेज सुपरमॉडल वर्ल्ड वाइल्ड-2019 का। प्रियंका इवेंट्स की प्रियंका नितिन दुबे ने बताया कि कॉन्टेस्ट में 18 देशों की मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें फिलिपींस, क्रीमिया, इस्टोनिया,।

तुर्की, ततारीस्थान ,रसिया, कजाकिस्तान, म्यांमार, ब्राज़ील, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, यूरल श्रीलंका और घाना की मॉडल्स ने प्रतियोगिता में विभिन्न कॉन्टेस्ट के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गौरतलब है कि कॉन्टेस्ट इवनिंग गाउन राउंड दिल्ली के रेडिसन ब्लू मैं 24 सितंबर को हुआ था। इसका ग्रांड फिनाले जयपुर में रविवार को आयोजित किया गया जिसमें तीन राउंड हुए। पहला नेशनल कॉस्टयूम राउंड, दूसरा मनाकनी राउंड, तीसरा इवनिंग गाउन राउंड हुआ।

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रियंका ने बताया कि हेल्थी लाइफ स्टाइल, नैतिक और पारिवारिक मूल्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश दुनिया के विभिन देशो की सांस्कृतिक विरासत को एक दूसरे से रूबरू कराने के मकसद से इस प्रत्योगिता की शुरुआत हुई है। वूमेन इंपावरमेंट और भ्रूण हत्या के मैसेज को इस इवेंट के जरिये प्रसारित किया गया साथ ही इस प्रतियोगिता द्वारा शादी शुदा महिलाओ को आगे बढ़ने का अवसर मिला। कार्यक्रम में समस्कारा रिसोर्ट के डायरेक्टर गिरधर साबू, समाजसेवी पवन गोयल, बिजनेसमैन जे.डी. माहेश्वरी, आश्रय केयर होम की सुशीला और नन्हे कदम के पुनीत शर्मा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें