सोमवार, 8 जनवरी 2018

’कलम के धनी’ पत्रकार सम्मानित

जयपुर,। ज्वैलर्स व्यापार मण्डल समिति शास्त्री नगर के तत्तवावधान में झोटवाडा रोड पानीपेच स्थित स्वर्णकार सेवा सदन में कलम के धनी पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राचन्द सोनी ने बताया कि समिति की ओर से आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि सर्व ब्राहम्ण महासभा के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता पं. सुरेष मिश्रा रहे और समारोह की अध्यक्षता सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर के महामंत्री  मातादीन सोनी ने की और विषिष्ट अतिथि समिति के संरक्षक रामस्वरूप सोनी रहे। समारोह में ’’कलम के धनी’’ सम्मान पाने वाले पत्रकारों में राजस्थान पत्रिका से गोविन्द गोपाल सिंह, डेली न्यूज से  सुरेष पारीक, पंजाब केसरी से  भारत पारीक, दैनिक नवज्योति से विष्णु सोनी, शाइनिंग टाइम्स से श्रीमती भावना शर्मा एवं गीतांजली पोस्ट से श्रीमती राजकुमारी डोगरा शामिल रहे। ताराचन्द ने बताया कि इस समारोह से पूर्व इसी दिन समिति की द्विवार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को चुनाव अधिकारी  रामजीलाल सोनी ने शपथ ग्रहण करवाया। समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में रामबाबू सोनी को अध्यक्ष, महामंत्री  विमलेष सोनी, कोषाध्यक्ष प्पूलाल सोनी, उपाध्यक्ष  दाउद खान व मनीष सोनी, संगठन मंत्री सुरेन्द्र सोनी को चुना गया। कार्यक्रम में मंच संचालन उमेष सोनी ने किया और समारोह के अंत में सभी अतिथियों, सम्मानित होने वाले पत्रकारों एवं समिति से जुडे सभी लोगों के लिए पोषबडा प्रसादी का आयोजन भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें