गुरुवार, 18 जनवरी 2018

बेन थाना में बरामद शराब की गई नष्ट

नालंदा। बेन थाना में 111.75 लीटर देशी शराब नष्ट की गई। इस अवसर पर आलोक कुमार उत्पाद विभाग सब इंस्पेक्टर, दीपक दास, साहेब गुप्ता, पप्पू कुमार मोदी,  वेन थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा , वेन अंचलाधिकारी सुबोध कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। विदित हो यह शराब बेन थाना क्षेत्र के धोबडी गांव एवं अकौना गांव में दो अलग अलग छापेमारी में बरामद की गई थी। सुबह 4 बजे एसपी के निर्देश पर वेन थाना के रामचंद्र मंडल एवं सशस्त्र बल के साथ धोब्डी गांव के पास बीआर 21 पी 2175 मैजिक गाड़ी में तलाशी ली गई थी। तलाशी के दौरान 10 कार्टन में 120 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई थी। उसी क्रम जे.एच. 05 ए. जी. 5225 गाड़ी जायलो से 25 कार्टून में 30 बोतल विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें