गुरुवार, 23 जनवरी 2020

नेहरू सहकार भवन में हुआ इफको स्टोर का शुभारंभ जैविक उत्पादों के साथ खाद्य सामग्री रहेगी उपलब्ध




  जयपुर। सहकारी संस्था इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने यहां नेहरू सहकार भवन में इफको के स्टोर का शुभारंभ किया गया। इस स्टोर से जयपुर के निवासियों को किचन गार्डेनिंग तथा बागवानी से संबंधित उच्च गुणवत्ता युक्त जैविक खाद एवं उवर्रक इत्यादि उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही इस स्टोर  के माध्यम से लोगों को आर्गेनिक प्रोडक्ट, जैव उर्वरक, जैव रसायन के साथ-साथ उच्च कोटि के खाद्य सामग्री जैसे आचार, शहद, मुरब्बा, कसूरी मेथी इत्यादि भी उपलब्ध होंगे।

       अभी तक इफको द्वारा राजस्थान के कृषि की आवश्यकता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में यूरिया तथा डीएपी के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता युक्त संतुलित उर्वरक एनपीके, सूक्ष्म तत्व जिंक सल्फेट, बोरान, सल्फर, कैल्सियम, जल विलेय उर्वरकों तथा जैव उर्वरकों को भी किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता रहा है। किन्तु अब सहकारी संस्था इफको के इस स्टोर से उक्त सभी उत्पाद सीधे खरीदे जा सकेंगे।

   इस मौके पर  योगेंद्र कुमार, विपणन निदेशक, इफको नई दिल्ली,  राजेन्द्र खर्रा, राज्य विपणन प्रबंधक, इफको जयपुर,  किशन सिंह, उपमहाप्रबंधक (वि.) इफको जयपुर,  भूप सिंह, मुख्य प्रबंधक (कृ.से.) इफको जयपुर, डॉ. ए.पी. सिंह, प्रबंधक (कृ.से.), इफको जयपुर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें