गोविन्दगढ़ एवं सांगानेर पंचायत समिति में पंच-सरपंच के निर्वाचन की लोकसूचना जारी
जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम ने राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्धारित कार्यक्रमानुसार पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत पंचायती राज(निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 23 एवं 56 के प्रावधानों के अन्तर्गत द्वितीय चरण के तहत पंचायत समिति गोविन्दगढ एवं सांगानेर की समस्त 80 ग्राम पंचायतों के पंच व सरपंच के लिए निर्वाचन आयोग की लोक सूचना का प्रकाशन शनिवार, 11 जनवरी को किया। द्वितीय चरण के तहत सरंपच एवं पंच पद हेतु गोविन्दगढ पंचायत समिति के 49 सरपंच पदों एंव 607 वार्ड पंचों के लिए लोकसूचना का प्रकाशन किया गया है। इसी प्रकार सांगानेर पंचायत समिति के 31 सरपंच एवं 347 सरपंच पद हेतु लोकसूचना जारी की गई है। दोनों पंचायत समितियों में दोनों पदों पर कुल 1034 पदों के लिए लोकसूचना जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें