गुरुवार, 16 जनवरी 2020

पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020

तीन पंचायत समितियों में सरपंच एवं पंच पद के लिए शुक्रवार को होगा मतदान  पहले चरण के लिए 329 मतदान दल, 80 रिटर्निंग अधिकारी
जयपुर, 16 जनवरी। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत शुक्रवार को पहले चरण में जयपुर जिले की तीन पंचायत समितियों आमेर, मौजमाबाद तथा जालसू में सरपंच एवं वार्ड पंच पद के मतदान एवं मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। गुरुवार सुबह सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय से मतदान दल एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचायत समितिवार अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर रवाना हुए। निर्वाचन की प्रक्रिया शान्तिपूर्ण सम्पन्न करने के लिए तीनों पंचायत समिति क्षेत्रों में कुल 40 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 6 एरिया मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने बताया कि पहले चरण में तीनों पंचायत समिति क्षेत्रों में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त मतदान के लिए सम्बंधित अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं तथा इसके लिए जिला स्तर तथा उपखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष लगातार काम कर रहे हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

डॉ. जोगाराम ने बताया कि चुनावों के घोषणा के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो मैकेनिज्म विकसित किया गया उसके तहत लगातार निरोधात्मक उपाय काम में लिए गए हैं और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही भी की है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जहां 17 जनवरी को चुनाव होने हैं उन क्षेत्रों में एक दिन पूर्व निरीक्षण एवं निगरानी को और सघन किया गया है।

पर्यवेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जयपुर जिले के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक  नवीन जैन तथा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने गुरुवार सुबह सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय से मतदान दलों एवं रिटर्निंग अधिकारियों की रवानगी का जायजा लिया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी  पुरुषोत्तम शर्मा तथा अन्य प्रभारी अधिकारी भी उनके साथ थे। पहले चरण में आमेर, मौजमाबाद तथा जालसू पंचायत समितियों में निर्वाचन के लिए कुल 329 मतदान दलों तथा 10 प्रतिशत अतिरिक्त मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवानगी दी गई।

इससे पहले दलों को मतपेटियां, ईवीएम मशीन इकाइयां तथा सांख्यिकीय आंकड़ों के साथ अन्य मतदान सामग्री उपलब्ध कराई गई। आमेर पंचायत समिति के 110, मौजमाबाद के 91 तथा जालसू पंचायत समिति के 128 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल एवं रिटर्निंग अधिकारी पुलिस बल के साथ रवाना हुए। वहीं आमेर के लिए 25, मौजमाबाद के लिए 21 तथा जालसू के लिए 34 रिटर्निंग अधिकारी रवाना हुए।

अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले मतदान दलों के अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने आगामी चरणों में लगे कार्मिकों को चुनावी ड्यूटी को लेकर गम्भीरता बरतने तथा सभी प्रशिक्षण में हिस्सा लेने एवं निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।

प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार को

पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के पहले चरण के तहत जयपुर जिले की तीन पंचायत समितियों आमेर, मौजमाबाद तथा जालसू में शुक्रवार 17 जनवरी को सरपंच तथा वार्ड पंच के लिए मतदान होगा। मतदान का समय प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। तीनों पंचायत समितियों में लगभग 3 लाख 12 हजार 600 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। संवेदनशील मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। सरपंच के लिए ईवीएम मशीन तथा वार्ड पंच के लिए मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। इसके बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दोनों पदों के लिए मतगणना की जाएगी। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की पहचान के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा बीएलओ उपस्थित रहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें