रविवार, 12 जनवरी 2020

माही ओर धनंजय सैनी बने स्टूडेंट ऑफ दा ईयर


जयपुर । किडजिनिया स्कूल का चौथा वार्षिक उत्सव बनाया किडजेनिया स्कूल आदर्श नगर ने अपना चौथा एनुअल अवार्ड समारोह रविंद्र मंच पर किया।

इस समारोह में सभी  बच्चों ने विभिन्न अभिनय देख कर सब को बहुत खुश कर दिया बच्चों ने सबसे पहले अपने स्कूल में रहे अनुभव के बारे में स्पीच और कविता के द्वारा बताया।समारोह में अलग-अलग तरह के नृत्य हुए जैसे मिरर डांस,बॉलीवुड डांस,कॉमेडी हैंड्स एक्ट आदि अपने नृत्य से बच्चों ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया कॉमेडी नाटक करके बच्चों ने अपने एक्ट के हुनर को दिखाया।समारोह में सभी लोगों ने कॉमेडी को बहुत सराया।

 प्रिंसिपल कोमल ने बताया इस समारोह के लिए सभी बच्चों और टीचर्स ने बहुत सारी तैयारी की थी इतने सारे लोगों के सामने इतना आत्मविश्वास से अभिनय करना बहुत कटिंग होता है।समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी एमपी गुप्ता और कृष्णा एम शर्मा रहे। अतिथियों ने बच्चों को पदक और मोमेंटोस देखकर उन्हें मोटिवेट किया और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

किडजेनिया स्कूल का उद्देश्य बच्चों को ऑल राउंड डेवलपमेंट करना और उन्हें आगे लाना है जोकि इस समारोह में देखा गया।मंच के माध्यम से स्कूल हर साल 2 बेस्ट बच्चों को मिस्टर एंड मिस किडजिनिया अवार्ड से सम्मानित करता है इस बार मिस्टर किडजिनिया धनंजय सैनी और मिस किडजिनिया माही सैनी रहे, जिन्होंने बेस्ट परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर दिया इस प्रकार से समारोह धूमधाम और उत्साह से संपन्न हुआ।अगले वर्ष से स्कूल प्राइमरी विंग तक अपग्रेड कर दिया गया है। प्रिंसिपल ने समारोह में उपस्थित हुए लोगों का धन्यवाद अर्पित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें