बुधवार, 15 जनवरी 2020

सभी ईआरओ निर्वाचक नामावलियां समयबद्ध रूप से तैयार करने में जुट जाएं-जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल)



जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी(म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बुधवार नगर निगम चुनाव 2020 के सम्बन्ध में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं निगम के जोन आयुक्त की बैठक लेकर निर्वाचक नामावलियों को समयबद्ध रूप से तैयार किए जाने बाबत निर्देश प्रदान किए। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने के लिए सभी ईआरओ एवं निगम के जोन अधिकारी मिलकर काम करें। समय कम होने के कारण इस कार्य को शीघ्र एवं त्रुटि रहित तरीके से किए जाने के लिए मिशन मोड में काम करें। उन्होंने कहा कि दो निगमों के गठन एवं परिसीमन के बाद वार्डों की सीमा में बदलाव आया है इसलिए परिसीमन में लगे कार्मिकों को भी यथा संभव इस कार्य में शामिल करें। 

उन्होेंने कहा कि जहां सहायक ईआरओ नहीं हैं वहां इस कार्य का चार्ज किसी सक्षम अधिकारी को दिलाकर तुरन्त कार्य प्रारम्भ करेे। साथ ही सभी बीएलओ का प्रशिक्षण प्रारम्भ करें। बीएलओ के प्रशिक्षण में ईआरओ स्वयं उपस्थित रहेंं और मतदाता सूचियों को समयबद्ध तरीके से तैयार करने में जुट जाएं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने भी ईआरओ को निर्र्देशित किया एवं निर्वाचक नामावली तैयार करने बाबत निर्देश प्रदान किए।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें