रविवार, 19 जनवरी 2020

टोल नाकों पर 24 घंटे में वापसी पर मिलने वाली छूट बंद

जयपुर । टोल नाकों पर नकद भुगतान पर 24 घंटे में वापसी पर छूट को NHAI ने समाप्त कर दिया है। अब से ये सुविधा सिर्फ फास्ट टैग से भुगतान पर ही मिलेगी। इसके साथ ही टोल प्लाजा की ओर से मासिक पास सुविधा में बदलाव किए गए हैं। अब से मासिक पास भी फास्टैग के माध्यम से ही संचालित होगा। सरकार ने NHAI के 65 टोल प्लाजा पर नियमों में फिलहाल 30 दिनों की छूट दी है। 


NHAI से संबंधित कंपनी IHMCL ने मिस्ड कॉल अलर्ट की सुविधा शुरू की है। जिनके NHAI फास्ट टैग पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं वे अपने नंबर से 91-8884333331 पर मिस्ड कॉल देकर NHAI प्रीपेड वॉलेट का बैलेंस जान सकते हैं।

सरकार ने राजस्थान सहित देश के 65 टोल प्लाजा पर 25 फीसदी फास्ट टैग लेन को 30 दिन के लिए हाइब्रिड लेन में बदलने की छूट दे दी है। 30 दिन तक इन लेनों में फास्ट टैग और नकद भुगतान वाले वाहन आ व जा सकते हैं। NHAI के अनुसार ये व्यवस्था फिलहाल अस्थायी है और इसे 14 फरवरी को समाप्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही
NHAI ने एक फोन सेवा भी लॉन्च की है। इस सुविधा के तहत NHAI प्रीपेड वॉलेट से जुड़े फास्ट टैग वाले ग्राहक केवल एक मिस्ड कॉल के जरिए अपना फास्ट टैग बैलेंस जान सकते हैं।

NHAI के उपमहाप्रबंधक सुनील यादव ने कहा कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह सुविधा बंद कर दी है। वापसी छूट, मासिक पास जैसी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही टोल प्लाजा देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें