शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018

राजस्थान में पिछली बार से कम हुई वोटिंग

आनंद कुमार ने अपेक्षा अनुरूप वोटिंग न होने को विफलता मानते हुए कहा कि उन्हें इसका मलाल रहेगा कि इतने व्यापक स्वीप कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों के बावजूद वोटिंग प्रतिशत नहीं बढ़ सका।

 जयपुर। राजस्थान में 15 विधानसभा के चुनाव शाम 5:00 बजे संपन्न हो गये, लेकिन निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत का लक्ष्य को प्राप्त करना तो दूर पिछले मतदान औसत के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत शाम 5 बजे सम्पन्न हुए. मतदान में 73.85 प्रतिशत मतदान की जानकारी मिली है. हालांकि शाम 5 बजे के बाद भी करीब 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर 3 लाख से अधिक मतदाता कतार में लगे हुए थे, जो मतदान करेंगे उनका आंकड़ा देर रात तक आएगा। इसके बाद मत प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। 



मुख्यनिर्वाचन अधिकारी अनंत कुमार ने भी माना कि विभाग की तरफ से मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास किए गए थे, लेकिन जो उम्मीद थी उसके अनुरूप मत प्रतिशत नहीं बढ़ पाया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। प्रदेश के किसी भी मतदान केंद्र के अंदर कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटित हुई। 



सुरक्षा बल आज पूरी रात चाक चैबंद रहकर निगरानी करेंगे. प्रदेश भर के स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं। वहां पर बिजली की सतत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी। 
विशिष्ट पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एनआरके रेड्डी ने बताया कि प्रदेश के सभी संभागों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ. छिप-पुट घटनाओं को छोड़कर कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. जो घटनाएं भी हुई हैं वे भी मतदान केंद्र के बाहर घटी हैं।

जिलेवार आंकड़ें

हनुमानगढ़ में 81.74, श्रीगंगानगर में 81.04, चित्तौड़गढ़, में 80,47, प्रतापगढ़ में 79.93, झालावाड़ में 78.57,
बांसवाड़ा में 77.98, बारां में 77.47 बाड़मेर में 75.68, दौसा में 75.09, बूंदी में 74.98, जयपुर में 74.34,
अलवर में 74.16, बीकानेर में 73.89, चूरू में 73.85, धोलपुर में 73.47, भीलवाड़ा में 73.4, सीकर में 72.71, 
नागौर में 72.46, झुंझुनूं में 72.24, कोटा में 71.52, भरतपुर व टोंक में 71.11, अजमेर में 71.09,
उदयपुर व राजसमंद में 70.98, जोधपुर में 70.68, करौली में 68.78,  डूंगरपुर में 68.68, जालोर में 68.53,
सिरोही में 67.44, सवाई माधोपुर में 67.3 और पाली में 64.65 फीसदी वोटिंग हुई


 प्रमुख घटनाएं 
⦁    भरतपुर में गनमैन अंदर घुसने की कोशिश की ।
⦁     दिगंबर सिंह के पुत्र द्वारा राशि बांटने का था एक आरोप, इस मामले में एसपी ने केस दर्ज कराया।
⦁    शाहजहांपुर में बूथ कैपचरिंग का हुआ था प्रयास।
⦁    मुंडावर में हुआ था प्रयास सीपीएमएफ में हवा में फायर किया,लेकिन मतदान अनवरत जारी रहा। 
⦁    जैसलमेर के लाठी में दो गुटों में शाम को हुआ झगड़ा। 
⦁    पोलिंग के बाद दुर्घटना के चलते आगजनी व पथराव हुआ।
⦁     सीकर में पोलिंग बूथ के बाहर मोटरसाइकिल जलाई गई। 
⦁    कहीं भी पोलिंग प्रोसेस में बाधा डालने वाली कोई घटना नहीं।
⦁    जोधपुर में छिटपुट घटना।
⦁    अजमेर में मतदान बहिष्कार की आई थी बात, वहीं कोटा में मतदान बहिष्कार के लिए कहा था लेकिन समझाइश के बाद वे मान गए।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें