शनिवार, 15 दिसंबर 2018

गहलोत सरकार के ये होगें संभावित वजींर

जयपुर । प्रदेश के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट आगामी 17 दिसंबर को शपथ लेंगे। साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे। लेकिन अब कांग्रेस में मंत्रिमंडल के सदस्यों को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। 

 संभावित मंत्रिमंडल में ,  डॉ.सीपी जोशी, शांति धारीवाल, डॉ. जितेंद्र सिंह, राजेंद्र पारीक, परसराम मोरदिया, रामलाल जाट, महेंद्रजीत मालवीय, भरत सिंह, रमेश मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, अशोक बैरवा, गोविंद सिंह डोटासरा, रघु शर्मा, राजेंद्र विधूड़ी, प्रमोद जैन भाया, प्रतापसिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया, अमीन कागजी, रफीक खान के नाम शामिल हो सकते है। इसके अलावा यह भी संभावना है कि सहयोगी दल आरएलडी के एकमात्र विधायक सुभाष गर्ग को भी जगह मिल सकती है।वहीं अगर नए चेहरों की बात करें,तो राज्यमंत्री और संसदीय सचिवों में उन्हें जगह मिल सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें