शनिवार, 29 दिसंबर 2018

जनघोषणा पत्र बना सरकारी दस्तावेज

हर दिन जन घोषणा-पत्र के बिंदुओं को अमल में लाया जाएगाप्रताप सिंह खाचरियावास
जयपुर। प्रदेश की नई  सरकार की कैबिनेट की बैठक  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में संपन्न हुई पहली बैठक में जनघोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाया गया है। इस घोषणा पत्र को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। गहलोत सरकार की ओर से किए गए वादों को पूरा करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है

अब सरकार पूरे पांच वर्ष इन्हीं 418 बिन्दुओं पर काम करेगी। इसके साथ ही किसान कर्ज माफी के ड्राफ्ट का भी कैबिनेट ने अनुमोदन कर दिया है। 

इस जन घोषणा-पत्र में 418 बिन्दु शामिल हैं। कैबिनेट की बैठक के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा हर दिन जन घोषणा-पत्र के बिंदुओं को अमल में लाया जाएगा। किसान कर्ज माफी के ड्राफ्ट को भी कैबिनेट ने अनुमोदित कर दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें