सोमवार, 3 दिसंबर 2018

बिहार पुलिस को मिला पुलिस अकादमी

राजगीर/जयपुर । बिहार पुलिस को सोमवार को अपनी पुलिस अकादमी मिल गर्इ्  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर के मोरा गांव में बने राज्य के  पहले पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन ।

इकोफ्रेंडली, जीरो डिस्चार्ज की तर्ज पर 133 एकड़ में तैयार यह भवन पूरे देश की किसी भी पुलिस अकादमी से बेहतर और आधुनिक बताया जा रहा है. इस पर  200 करोड़ से अधिक खर्च अाया है। बिहार पुलिस अकादमी में प्रशासनिक भवन के अलावा  ट्रेनिंग कैंपस, गेस्ट हाउस, डायरेक्टर एवं फैकल्टी आवास,  हवलदार बैरक, कन्वेंशन सेंटर, स्कूल, हॉस्पिटल, परेड ग्राउंड, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित कई भवन  हैं। पहले बैच में 142 डीएसपी और 2200 सब इंस्पेक्टरों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें