सोमवार, 31 दिसंबर 2018

परिवहन मंत्री हफ्ते में एक बार साइकिल से सचिवालय में आएंगे

जयपुर। गहलोत सरकार के परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सोमवार को सुबह 10.15 बजे शुभ मुर्हुत में पूजा-पाठ के बाद शासन सचिवालय के मुख्य भवन के 2119 कमरें में परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
इस अवसर पर प्रतापसिंह खाचरियावास ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि एक घंटा देश और जिंदगी के लिये वे स्वयं प्रत्येक सप्ताह एक दिन साईकिल पर सचिवालय आएंगे। 

खाचरियावास ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को देश और जीवन के लिये दिखावे को छोड़कर कुछ ऐसा करना चाहिये जिससे हम देश के लिये समर्पण कर सकें और अपने आप को स्वस्थ रख सकें। इसी कडी में खाचरियावास ने सप्ताह में एक बार सचिवालय साईकिल पर आने की घोषणा की।खाचरियावास ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने राजस्थान के साथ बहुत बड़ा धोख किया।
साढ़े चार वर्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जयपुर से दिल्ली हाईवे को ठीक करने का वादा करके गये थे, लेकिन आज तक जयपुर से दिल्ली हाईवे ठीक नहीं हुआ, सड़क दुर्घटनाओं के कारण दिल्ली हाईवे पर सैकडों लोगों की मौतें हो गई। दुर्घटना में हुई इन सब मौतों के लिये केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा की केन्द्र सरकार जिम्मेदार है। केन्द्र सरकार के नेताओं ने और राज्य की भाजपा सरकार ने मौज-मस्ती में पांच वर्ष खराब कर दिये, लेकिन दिल्ली हाईवे की दशा नहीं सुधार पाये। पुरानी भाजपा सरकार ने रोडवेज की हालत खराब कर दी, अब बडी चुनौती हमारे सामने हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें