बुधवार, 19 दिसंबर 2018

अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री का पदभार सचिवालय में संभाला

जयपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सुबह 11 बजे शासन सचिवालय में सीएमओ जाकर पदभार संभाल लिया। इस दौरान मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, सचिव अजिताभ शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का सचिवालय नहीं आना चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पीसीसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात में व्यस्त रहे।

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शासन सचिवालय पहुंचने पर सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद मुख्य भवन में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएमओ जाकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान सीएम गहलोत से कई आईएएस अधिकारियों ने मुलाकात की। वहीं पदभार संभालने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने राजभवन जाकर राज्यपाल कल्याण सिंह से भी मुलाकात की।

लेकिन  मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी सचिवालय पहुंचे थे,  ना तो उन्होने गांधी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की और ना ही उपमुख्यमंत्री के कक्ष को अंदर से देखा। सिर्फ शासन सचिवालय, सीएमओ और मंत्रालयिक भवन का निरीक्षण करके रवाना हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें